आज से शुरू होगा इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट
आज से शुरू होगा इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट जोगबनी. जेनिथ पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में तीन जनवरी से अब्दुल कादिर हाराधन बनर्जी मेमोरियल इंडो-नेपाल इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. तीन जनवरी से शुरू होने वाले बैडमिंटन चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए स्कूल के संयोजक तथा बैडमिंटन टूर्नामेंट के अध्यक्ष खुर्शिद खान ने […]
आज से शुरू होगा इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट जोगबनी. जेनिथ पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में तीन जनवरी से अब्दुल कादिर हाराधन बनर्जी मेमोरियल इंडो-नेपाल इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. तीन जनवरी से शुरू होने वाले बैडमिंटन चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए स्कूल के संयोजक तथा बैडमिंटन टूर्नामेंट के अध्यक्ष खुर्शिद खान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भारत तथा नेपाल के 22 स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगी. टूर्नामेंट तीन जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन एसएसबी 56 वीं बटालियन के प्रभारी सेनानायक नीरज चंद्र करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी 56 वीं बटालियन के ही सहायक सेनानायक नवीन कुमार शामिल होंगे. टूर्नामेंट के अध्यक्ष खुर्शिद खान ने बताया कि हमारा उद्देश्य टूर्नामेंट के जरिये नये प्रतिभाओं को उभरने का मौका देना है तथा वे अपने स्कूलों तथा शहरों से निकल कर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपना तथा अपने परिवार का नाम रोशन कर सके.