कच्ची सड़क चलने लायक नहीं

कच्ची सड़क चलने लायक नहीं पोठिया. गोलापानवाड़ा से आरईओ एनएच31 तक जोड़ने वाली तीन किमी की कच्ची सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है. यह सड़क ग्रामीणों के चलने लायक भी नहीं बची है. सड़क गोलापानवाड़ा, पोचाबस्ती, मैनामभीट्ठा, सोनापुर आदि गांव को मुख्य सड़क से जोड़ती है. लेकिन इसे विडंबना ही कहा जाये कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 6:37 PM

कच्ची सड़क चलने लायक नहीं पोठिया. गोलापानवाड़ा से आरईओ एनएच31 तक जोड़ने वाली तीन किमी की कच्ची सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है. यह सड़क ग्रामीणों के चलने लायक भी नहीं बची है. सड़क गोलापानवाड़ा, पोचाबस्ती, मैनामभीट्ठा, सोनापुर आदि गांव को मुख्य सड़क से जोड़ती है. लेकिन इसे विडंबना ही कहा जाये कि इस सड़क के निर्माण के लिए सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि गण का चक्कर काट काट कर ग्रामीण परेशान हो चुके है. ग्रामीण मो मासूम, पूर्व पैक्स अध्यक्ष को रहीम, ताजमुल हक, मतलुब आलम, शत्रुधन कुमार आदि ने बताया कि वे लोग इस मामले को लेकर आगामी 14 जनवरी को सीएम के प्रस्तावित किशनगंज आगमन पर उनसे मिलकर सड़क के जीर्णोद्धार की गुहार लगायेंगे.

Next Article

Exit mobile version