आग से झुलसी महिला की मौत

आग से झुलसी महिला की मौत किशनगंज. कोचाधामन प्रखंड के फुलबाड़ी महादलित टोला में गत गुरुवार को घटित अगलगी की घटना में गंभीर रूप से झुलसी लालमनी देवी पति श्याम ऋषि की मौत शुक्रवार देर रात्रि इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही उसने फौरन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 7:54 PM

आग से झुलसी महिला की मौत किशनगंज. कोचाधामन प्रखंड के फुलबाड़ी महादलित टोला में गत गुरुवार को घटित अगलगी की घटना में गंभीर रूप से झुलसी लालमनी देवी पति श्याम ऋषि की मौत शुक्रवार देर रात्रि इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही उसने फौरन मृतका के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए मृतका के परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात्रि लालमनी देवी व उसके पति श्याम ऋषि खाना खाने के उपरांत सो गये थे. इसी दरम्यान बिस्तर के निकट रखा ढिबरी ठोकर लगने से उलट गया और उनके बिस्तर में आग लग गयी. आग की तपिश को महसूस कर जब एक दंपत्ति की आंख खुलती तब तक आग उनके घर में फैल चुकी थी. इसके बावजूद श्याम ऋषि किसी प्रकार अपनी पत्नी को बाहर निकालने में सफल हो गया था. परंतु इस दौरान दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से झुलस चुके थे. घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने निजी प्रयासों से आग पर काबू पा फौरन दंपत्ति को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया था. बहरहाल अस्पताल के वर्न वार्ड में भर्ती श्याम ऋषिदेव की हालत भी चिंताजनक बनी हुई और चिकित्सक उसे समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version