खेल से भी बन सकता है कैरियर : महेश

खेल से भी बन सकता है कैरियर : महेश साहपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनापुर की टीम ने भेभड़ा क्रिकेट टीम को किया पराजित प्रतिनिधि, कोचाधामनयुवा शक्ति संगठन साहपुर की पहल पर स्थानीय साहपुर हाट ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट कप के फाइनल मुकाबले में सोनापुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में भेभड़ा टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:10 PM

खेल से भी बन सकता है कैरियर : महेश साहपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनापुर की टीम ने भेभड़ा क्रिकेट टीम को किया पराजित प्रतिनिधि, कोचाधामनयुवा शक्ति संगठन साहपुर की पहल पर स्थानीय साहपुर हाट ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट कप के फाइनल मुकाबले में सोनापुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में भेभड़ा टीम को 70 रनों से पराजित किया. इससे पहले मुख्य अतिथि प्रखंड बीस सूत्री सदस्य महेश साह ने मैदान पर बल्लेबाजी व विशिष्ट अतिथि बुधदेव ने गेंदबाजी कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया एवं मौके पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनका उत्साहवर्धन किया. मौके पर श्री दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के प्रतिस्पर्द्धा व खेल के आयोजन से न केवल मनोरंजन होता है. अपितु इससे क्षेत्र में भाईचारगी भी बढ़ती है. उन्होंने कहा कि खेल में बढ़िया प्रदर्शन कर स्थानीय युवक अपना बेहतर कैरियर बना सकते है.इस मौके संजीव सिंह, अध्यक्ष विनोद कुमार, सुभाष सिंह, मनोज सिंह, सुमन सिंह सहित अन्य खेल प्रेमी क्रिकेट कप के बेहतर संचालन के दौरान सराहनीय योगदान देने में जुटे रहे.

Next Article

Exit mobile version