सघन छापामारी में 36 गिरफ्तार
सघन छापामारी में 36 गिरफ्तार अररिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार की रात जिले के तमाम थाना क्षेत्र के वारंटियों, कांडों के अभियुक्तों व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें कुल 36 को गिरफ्तार किया गया. सभी को न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर सभी को […]
सघन छापामारी में 36 गिरफ्तार अररिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार की रात जिले के तमाम थाना क्षेत्र के वारंटियों, कांडों के अभियुक्तों व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें कुल 36 को गिरफ्तार किया गया. सभी को न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार नगर थाना अररिया ने पांच, ताराबाड़ी में दो, मदनपुर में एक, आरएस ओपी में एक, जोकीहाट में तीन, महलगांव में एक, पलासी में दो, सिकटी में एक को गिरफ्तार किया गया. जबकि फारबिसगंज थाना पुलिस ने दो, सिमराहा में दो, जोगबनी में एक, कुर्साकांटा में एक, कुआड़ी में एक, रानीगंज में दो, बौंसी में दो, भरगामा थाना पुलिस ने चार, नरपतगंज में दो, फुलकाहा में दो व बसमतिया थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया. इस अभियान से वारंटियों, कांडों के अभियुक्तों के साथ अपराधियों में हड़कंप है.