युवा सामाजिक सहभागिता में आगे आयें

युवा सामाजिक सहभागिता में आगे आयें फारबिसगंज. बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन के राज्य मुख्यालय पटना के निर्देश पर स्थानीय इकाई के द्वारा शहर के पोखर बस्ती में अवस्थित एक टीचिंग सेंटर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता रिजवान खान ने किया. इस मौके पर ऑर्गेनाइजेशन के राज्य सचिव पटना सनाउल्लाह चांद ने अपने संबोधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:57 PM

युवा सामाजिक सहभागिता में आगे आयें फारबिसगंज. बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन के राज्य मुख्यालय पटना के निर्देश पर स्थानीय इकाई के द्वारा शहर के पोखर बस्ती में अवस्थित एक टीचिंग सेंटर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता रिजवान खान ने किया. इस मौके पर ऑर्गेनाइजेशन के राज्य सचिव पटना सनाउल्लाह चांद ने अपने संबोधन में युवाओं से अपील किया कि वे अपने सामाजिक दायित्व को समझें. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य मात्र नौकरी पाना या धन उपार्जन करना नहीं है. बल्कि समाज को विकसित करने राष्ट्र की सेवा के लिए अपने ऊर्जा को लगाना है. उन्होंने बैठक में उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि समाज में रचनात्मक कार्य के लिए आगे आवे. बैठक के दौरान ही राशिद जुनैद को यूनिट सचिव फारबिसगंज इकाई मनोनीत किया गया. बैठक में मुख्य रूप से निर्मल वर्मा, महमूद आलम, तेज नारायण मेहता, अब्दुल सादिक, ललन गुप्ता, टीपू सुलतान, इंतेखाब आलम, सद्दाम अंसारी, दीपक कुमार, नकीस फरहान, मेराज हसन, अमन आलम, साजिद आलम, तनवीर आलम, अमन, रोहित सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version