जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद का भव्य सम्मान
जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद का भव्य सम्मान फोटो 3 केएसएन 19 सेमिनार को संबोधित करते जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.किशनगंज. ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम को सम्मानित किया गया. इस आशय की जानकारी समाजसेवी सद्दाम भारती ने देते हुए बताया कि हैदराबाद में एमबीटी नेता अमजदुल्लाह खान के नेतृत्व […]
जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद का भव्य सम्मान फोटो 3 केएसएन 19 सेमिनार को संबोधित करते जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.किशनगंज. ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम को सम्मानित किया गया. इस आशय की जानकारी समाजसेवी सद्दाम भारती ने देते हुए बताया कि हैदराबाद में एमबीटी नेता अमजदुल्लाह खान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से एएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को करारी शिकस्त देने वाले जदयू विधायक मुजाहिद आलम को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि ओवैसी बंधुओं ने एएमआईएम को निजी संपति बना लिया है और जनता को ठग कर जो उन्होंने अकूत संपति जमा की है उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. समारोह में एमबीटी के कई बड़े नेता शामिल थे.