थाना परिसर में चला स्वच्छता अभियान

थाना परिसर में चला स्वच्छता अभियान फोटो 3 केएसएन 17सफाई में जुटे पुलिस कर्मी व उपस्थित थानाध्यक्ष सुभाष मंडल.फुलवड़िया. टेढ़ागाछ थाना परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत थाना परिसर में सफाई करते हुए पुलिस विभाग जोस व जज्बा के साथ थाना परिसर की सफाई की. थाना के अंदर वर्षों से जंगल झाड़ से परिसर पटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:57 PM

थाना परिसर में चला स्वच्छता अभियान फोटो 3 केएसएन 17सफाई में जुटे पुलिस कर्मी व उपस्थित थानाध्यक्ष सुभाष मंडल.फुलवड़िया. टेढ़ागाछ थाना परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत थाना परिसर में सफाई करते हुए पुलिस विभाग जोस व जज्बा के साथ थाना परिसर की सफाई की. थाना के अंदर वर्षों से जंगल झाड़ से परिसर पटा हुआ था. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ रहने के लिए अहम जरूरी है. स्वच्छ रहे व एक पौधा लगाये तभी हम स्वच्छ हवा ले सकते हैं. हर नागरिक को अपने स्वेच्छा से साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए. स्वच्छता ही जीवन है यह स्वस्थ जीवन का आधार है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, सअनि हिमांशु, अनि राज कुमार सिंह, सअनि, आफताब खान, मनोज कुमार, अभय त्रिपाठी सहित दर्जनों हवलदार व चौकीदार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version