सभी वाहनों की होगी जांच, ओवरलोड वाहन के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : डीएम फोटो 3 केएसएन 14 अररिया पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा जारी पत्र फोटो 3 केएसएन 15 डीएम किशनगंज द्वारा जारी निर्देश पत्र फोटो 3 केएसएन 20 ट्रकों की सूची फोटो 3 केएसएन 21 ट्रकों की सूची (जिसे चेकिंग के दौरान न रोका जाये)प्रतिनिधि, किशनगंजराष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल अररिया के कार्यपालक अभियंता के द्वारा दिनांक 30 दिसंबर को भेजे गये पत्रांक 521 के द्वारा उन्होंने डीएम किशनगंज से यह अनुरोध किया था कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 327ई के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कार्य स्थल पर विभिन्न सामग्रियों के ढुलाई के लिए गाड़ियों यथा ट्रिपर, डंफर इत्यादि को अनावश्यक रूप से चेकिंग के दौरान रोका जाता है, जिससे कार्य बाधित होता है. उन्होंने पत्र के साथ सिंह इंजीनियर्स एंड कांन्टेक्टर्स और कैमेक इंजीनियर्स प्रालि के लेटर हेड पर 70 वाहनों का नंबर के साथ सूची संलग्न करते हुए मांग करते हुए अनुरोध किया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 327ई में कार्य कर रहे संवेदक के गाड़ियों को अनावश्यक रूप से नहीं रोका जाये. डीएम ने दिया निर्देश कार्यपालक अभियंता के पत्र के आलोक में डीएम ने एक जनवरी को पत्रांक 01/सी के तहत निर्देश जारी किया कि कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल अररिया के पत्रांक 521 द्वारा सूचित किया गया कि उक्त राष्ट्रीय उच्च पथ की चौड़ीकरण एवं मजबूती का कार्य करने हेतु कार्य स्थल पर विभिन्न सामग्रियों यथा जीएसबी एंड डब्ल्यूएमएम, डीबीएम एंड बीसी मिक्स(गिट्टी, बालू,बेडमिशाली) इत्यादि ढुलाई में प्रयुक्त वाहनों को अनावश्यक रूप से न रोका जाये.सभी वाहनों की होगी चेकिंग : डीएम किशनगंज. जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने साफ करते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी तथा समान रूप से प्रत्येक वाहन की जांच होगी. ओवरलोड पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सामग्री सरकारी कार्य के लिए ढोये जा रहे हो या निजी कार्य के लिए, समान रूप से वाहनों की चेकिंग जारी रहेगी. बाक्स में पूर्व डीएम के पास भी पहुंचे थे संवेदक, नहीं मिली थी इजाजत किशगनंज. जिले के कई प्रमुख संवेदक पूर्व जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के पास पहुंच कर विकास कार्य में बाधा पहुंचाने का हवाला देते हुए सरकारी कार्य हेतु जा रहे गिट्टी बालू, बेडमिशाली आदि लदे ट्रकों को नहीं पकड़ने की मांग की थी. डीएम श्री पराशर ने संवेदकों से कहा था कि नियम के अनुरूप ट्रकों की क्षमता के अनुसार उसमें माल लदा हो तो क्यों पकड़ा जायेगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आप अपने लाभ को देखते हुए टेंडर भर कर ठेकेदारी लेते हैं, तो नियमानुसार कार्य करें. उन्होंने संवेदकों से कहा था कि आपके निजी लाभ के लिए राजस्व एवं सड़कों को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है.
BREAKING NEWS
सभी वाहनों की होगी जांच, ओवरलोड वाहन के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : डीएम
सभी वाहनों की होगी जांच, ओवरलोड वाहन के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : डीएम फोटो 3 केएसएन 14 अररिया पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा जारी पत्र फोटो 3 केएसएन 15 डीएम किशनगंज द्वारा जारी निर्देश पत्र फोटो 3 केएसएन 20 ट्रकों की सूची फोटो 3 केएसएन 21 ट्रकों की सूची (जिसे चेकिंग के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement