खाद्यान्न व केरोसिन का नहीं हुआ वितरण
Advertisement
दिसंबर माह में गड़बड़ी की आशंका
खाद्यान्न व केरोसिन का नहीं हुआ वितरण जनवितरण व्यवस्था में गरीबों की हो रही हकमारी रानीगंज : क्षेत्र में जनवितरण दुकानदारों द्वारा दिसंबर माह का खाद्यान्न व केरोसिन वितरण में गड़बड़ी किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. कहीं न कहीं निर्धारित अवधी बीतने के बावजूद भी डीलर द्वारा दिसंबर माह में उठाव किये […]
जनवितरण व्यवस्था में गरीबों की हो रही हकमारी
रानीगंज : क्षेत्र में जनवितरण दुकानदारों द्वारा दिसंबर माह का खाद्यान्न व केरोसिन वितरण में गड़बड़ी किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. कहीं न कहीं निर्धारित अवधी बीतने के बावजूद भी डीलर द्वारा दिसंबर माह में उठाव किये गये सामग्री का वितरण अब तक नहीं किये जाने से उपभोक्ताओं के बीच मायूसी है.
हालांकि रविवार को खरहट पंचायत के ग्रामीणों ने डीलर के कथित मनमाने व्यवस्था के प्रति आक्रोश जताया है. इसके साथ ही विभिन्न पंचायतों में भी लोग अपनी हकमारी को लेकर आवाज उठाने लगे हैं. लेकिन विभागीय तौर पर समुचित निगरानी का लचीले रुख से डीलर की मंशा को बल मिल रहा है.
खरहट पंचायत की बात करे तो इस पंचायत के किसी डीलर ने दो जनवरी तक दिसंबर माह का खाद्यान्न व केरोसिन वितरण नहीं किया है. क्षेत्र के पंसस जयप्रकाश सिंह ने कहा कि डीलर की अपनी व्यवस्था है. जब चाहा वितरण किया. और जब चाहा गरीबों की हकमारी कर लिया. उन्होंने कहा कि दिसंबर माह का राशन व केरोसिन किसी डीलर ने वितरण नहीं किया है.
वहीं एमओ प्रवीण कुमार ने कहा कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था पर नजर बनी हुई है. कूपन के कारण परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में गड़बड़ी करने वाले डीलर के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement