खरहट में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रानीगंज : क्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन व चार के ग्रामीणों ने रविवार को डीलर के विरुद्ध सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. राशन व केरोसिन की मांग को लेकर लगभग तीन घंटे तक खरहट गांव के समीप एनएच 327 ई पर आवागमन बाधित रखा. मुखिया पति अजय कुमार व स्थानीय बुद्धिजीवियों के […]
रानीगंज : क्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन व चार के ग्रामीणों ने रविवार को डीलर के विरुद्ध सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. राशन व केरोसिन की मांग को लेकर लगभग तीन घंटे तक खरहट गांव के समीप एनएच 327 ई पर आवागमन बाधित रखा. मुखिया पति अजय कुमार व स्थानीय बुद्धिजीवियों के पहल पर ग्रामीणों का आक्रोश कम हुआ.
मामले में संबंधित डीलर के विरुद्ध कार्रवाई के साथ ही बकाया राशन व केरोसिन के समुचित वितरण करवाये जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया. मौके पर मुरली विश्वास, संतोष मंडल, मुन्ना विश्वास, भरत विश्वास, निर्मल कुमार विश्वास व सत्य नारायण विश्वास ने कहा कि जनवितरण दुकानदार चनिया देवी के कथित मनमानी से सैकड़ों लोग प्रभावित है. नियमित तौर पर खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण नहीं करती है.
संबंधित डीलर द्वारा दिसंबर माह का केरोसिन तेल व राशन वितरण नहीं किये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया. जनवितरण व्यवस्था से विक्षुब्ध दर्जनों की संख्या में ग्रामीण सुबह सात बजे से ही सड़क जाम कर दिया था. लगभग तीन घंटे तक एनएच पर आवागमन बाधित रहने से यात्री व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.