उप आवंटन के बाद भी ठेला भेंडर नहीं बांटते केरोसिन

उप आवंटन के बाद भी ठेला भेंडर नहीं बांटते केरोसिन प्रतिनिधि, अररिया केरोसिन ठेला भेंडर द्वारा विगत एक साल से चिह्नित स्थानों पर केरोसिन का वितरण नहीं किये जाने की शिकायत सामने आयी है. इस संबंध में सोमवार को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मो जियाउल्लाह ने सोमवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अपनी शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 6:45 PM

उप आवंटन के बाद भी ठेला भेंडर नहीं बांटते केरोसिन प्रतिनिधि, अररिया केरोसिन ठेला भेंडर द्वारा विगत एक साल से चिह्नित स्थानों पर केरोसिन का वितरण नहीं किये जाने की शिकायत सामने आयी है. इस संबंध में सोमवार को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मो जियाउल्लाह ने सोमवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में इस तरह की शिकायत मिलती रही थी. इसके बाद 20 सूत्री सदस्यों द्वारा क्षेत्र में जांच की गयी. जांच में पाया गया कि कई भेंडर उप आवंटन के बावजूद पिछले एक साल से निर्धारित स्थानों पर किरोसिन का वितरण नहीं कर रहे हैं. बिना वितरण किये ही पंजी पर वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर कर दिये जाने का मामला भी सामने आया. 20 सूत्री अध्यक्ष ने मामले की जांच करा कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की अपील जिला पदाधिकारी से की है.

Next Article

Exit mobile version