ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत : तौसीफ
ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत : तौसीफ फोटो 4 केएसएन 7विजेता टीम को बाइक प्रदान करते विधायक तौसीफ आलम -सिंघिया की टीम ने बनगमा की टीम को 66 रनों से किया पराजित प्रतिनिधि, बहादुरगंज स्थानीय प्रखंड के सिंघिया ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 के फाइनल मुकाबले में बनगमा टीम ने सिंघिया टीम को […]
ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत : तौसीफ फोटो 4 केएसएन 7विजेता टीम को बाइक प्रदान करते विधायक तौसीफ आलम -सिंघिया की टीम ने बनगमा की टीम को 66 रनों से किया पराजित प्रतिनिधि, बहादुरगंज स्थानीय प्रखंड के सिंघिया ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 के फाइनल मुकाबले में बनगमा टीम ने सिंघिया टीम को 66 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनगमा की टीम ने 16 ओवर में 187 रनों का स्कोर खड़ा किया. दूसरी पाली में खेलते हुए सिंघिया की टीम 111 रनों पर ऑल आउट हो गयी. इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक तौसीफ आलम ने भीड़ के बीच ग्राउंड में फीता काट कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया एवं मौके पर ही दोनों टीम के खिलाड़ी को नव वर्ष के उपलक्ष्य पर बेहतर भविष्य के लिए मुबारकवाद दी. जहां उन्होंने कहा कि सिंघिया धरती पर ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से न केवल लोगों का मनोरंजन होगा बल्कि इससे क्षेत्र में भाईचारगी व मोहब्बत को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजक सिंघिया क्रिकेट क्लब के सभी खेल प्रेमियों के सोच की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल खिलाड़ी को प्रोत्साहन मिले इसके लिए सरकारी स्तर पर भी ठोस पहल की जरूरत है. विजेता टीम को बाइक दिया गया जबकि उप विजेता टीम को 11 हजार रूपये के नकद पुरस्कार दिये गये. टूर्नामेंट के सफल संचालन की दिशा में सिंघिया क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सहित गणमान्य लोगों ने मुख्य रूप से सराहनीय योगदान देने में लगे थे.