धरती डोला, लोगों में दशहत

धरती डोला, लोगों में दशहत दिघलबैंक. सोमवार तड़के सुबह जब लोग नींद के आगोश में ही थे कि अचानक भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया. 4.35 मिनट एवं 4.37 मिनट पर आये लगातार झटकों ने भीषण ठंड के इस मौसम में भी लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:16 PM

धरती डोला, लोगों में दशहत दिघलबैंक. सोमवार तड़के सुबह जब लोग नींद के आगोश में ही थे कि अचानक भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया. 4.35 मिनट एवं 4.37 मिनट पर आये लगातार झटकों ने भीषण ठंड के इस मौसम में भी लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया. इसी बीच गंधर्वडांगा निवासी हरिशंकर साह के मौत की भी खबर आयी. जबकि केलाबाड़ी गांव में भी एक व्यक्ति की मौत की खबर आयी है. लेकिन मरने के कारण को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है. गौरतलब है कि नये सला में भूकंप का यह पहला झटका है. बीते साल में तो भूकंप के झटकों ने लोगों को सहमा सा दिया था.

Next Article

Exit mobile version