भूमि कांपते ही बस्तिर छोड़ भागे लोग
भूमि कांपते ही बिस्तर छोड़ भागे लोग ठाकुरगंज. सोमवार अहले सुबह आये भूकंप ने प्रखंड में लोगों को दहशत में ला दिया. सुबह 4 बज कर 35 मिनट पर जब लोग रजाइयों के नीचे नींद की आगोश में थे जमीन के हिलने से दहशत में आ गये. बिस्तरों पर सोये लोग तुरंत घरों के बाहर […]
भूमि कांपते ही बिस्तर छोड़ भागे लोग ठाकुरगंज. सोमवार अहले सुबह आये भूकंप ने प्रखंड में लोगों को दहशत में ला दिया. सुबह 4 बज कर 35 मिनट पर जब लोग रजाइयों के नीचे नींद की आगोश में थे जमीन के हिलने से दहशत में आ गये. बिस्तरों पर सोये लोग तुरंत घरों के बाहर निकल गये. लगभग एक मिनट तक भूकंप का असर रहा. हालांकि भूकंप से प्रखंड में कहीं भी जाल माल के नुकसान की खबर नहीं है. परंतु दिन भर लोग दहशत में रहे.