profilePicture

अनुसूचित जाति विहीन डुब्बानोची अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित

अनुसूचित जाति विहीन डुब्बानोची अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित प्रतिनिधि, किशनगंजपोठिया प्रखंड में उच्च पदों पर पदस्थापित पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति कितने संवेदनशील है. इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को उस वक्त मिल गया जब अनुसूचित जाति विहीन डुब्बानोची पंचायत को पदाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किये बिना ही उसे सेंसस कार्य के दौरान अनुसूचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:48 PM

अनुसूचित जाति विहीन डुब्बानोची अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित प्रतिनिधि, किशनगंजपोठिया प्रखंड में उच्च पदों पर पदस्थापित पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति कितने संवेदनशील है. इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को उस वक्त मिल गया जब अनुसूचित जाति विहीन डुब्बानोची पंचायत को पदाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किये बिना ही उसे सेंसस कार्य के दौरान अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित घोषित कर दिया. हालांकि पंचायत वासियों द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन सौंप सेंसस कार्य के प्रति असंतोष जाहिर किये जाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जब पोठिया बीडीओ ने मामले की जांच प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी व पंचायत सचिव की सहायता से की तो डुब्बानोची मौजा के थाना नंबर 35 में अनुसूचित जाति की संख्या शून्य पायी गयी. जबकि पंचायत की कुल जनसंख्या 469 है. हालांकि इस संबंध में प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने पंचायत चुनाव 2016 के लिए 2011 की जनसंख्या को आधार बनाते हुए प्रपत्र 1 का प्रारूप प्रकाशन की तिथि 20 अप्रैल 15 से 5 मई 2016 तक मुकर्रर कर दी थी. परंतु प्रारूप प्रकाशन के दौरान किसी भी प्रकार का दावा व आपत्ति कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version