शरतंज प्रतियोगिता में भाग लेने टीम रवाना

शरतंज प्रतियोगिता में भाग लेने टीम रवाना किशनगंज. सोमवार को उत्तरबंग मारवाड़ी भवन सिलीगुड़ी में आयोजित की जा रही प्रथम लायंस जिला फिडे रेटेड ओपेन शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले की शतरंज टीम कल अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी. इस टीम को अपने साथ ले जाते हुए जिला शतरंज संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:48 PM

शरतंज प्रतियोगिता में भाग लेने टीम रवाना किशनगंज. सोमवार को उत्तरबंग मारवाड़ी भवन सिलीगुड़ी में आयोजित की जा रही प्रथम लायंस जिला फिडे रेटेड ओपेन शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले की शतरंज टीम कल अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी. इस टीम को अपने साथ ले जाते हुए जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने कहा कि इस टीम में ठाकुरगंज के अमोद कुमार साह, सरस्वती कुमारी, नमन छोरिया, अभिनव अग्रवाल, अंजुम जीया, अंनत मित्तल, अनिरुद्ध राज, मुकेश कुमार, सिद्धार्थ छोरिया, ऋतिक कुमार, शुभम कुमार सिंह, प्रियांशु रंजन एवं रूद्र तिवारी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version