संयुक्त मधेशी मोरचा के सदस्यों ने की आम सभा
संयुक्त मधेशी मोरचा के सदस्यों ने की आम सभा फोटो:-11-आम सभा में उपस्थित मधेशी मोरचा के सदस्य.प्रतिनिधि, जोगबनीरविवार को नेपाल के रानी में आंदोलनरत संयुक्त मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने आम सभा कर सरकार की नीतियों की आलोचना की. मोरचा के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में पुलिस के द्वारा मारे गये लोगों की आत्मा की शांति […]
संयुक्त मधेशी मोरचा के सदस्यों ने की आम सभा फोटो:-11-आम सभा में उपस्थित मधेशी मोरचा के सदस्य.प्रतिनिधि, जोगबनीरविवार को नेपाल के रानी में आंदोलनरत संयुक्त मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने आम सभा कर सरकार की नीतियों की आलोचना की. मोरचा के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में पुलिस के द्वारा मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. ज्ञात हो की रानी में धरना प्रदर्शन के दौरान मोरचा के नेता तथा सद्भावना पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र महतो पुलिस की मार से बूरी तरह घायल हो गये थे. जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. मोरचा के कार्यकर्ता श्री महतो के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है की राजेंद्र महतो के दिल्ली से स्वस्थ्य होकर लौटने के बाद फिर एक बार आंदोलन तेज होगा. दूसरी तरफ संयुक्त मधेशी मोरचा के मोरंग जिला प्रवक्ता जितेंद्र यादव ने टेलीफोन पर जानकारी दी की प्रधानमंत्री आवास पर बुलाई गयी वार्ता एक बार फिर विफल हो गयी है. उन्होंने बताया कि सरकार वार्ता के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है. सरकार को हम मधेशियों की कोई फिक्र नहीं है.