आतंकी हमले के विरुद्ध युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
आतंकी हमले के विरुद्ध युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका फोटो:-12-प्रधानमंत्री का पुतला फूंकते कांग्रेस कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, अररिया पंजाब के पठानकोट में आंतकवादी घटना से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के चांदनी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की विफलता के कारण […]
आतंकी हमले के विरुद्ध युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका फोटो:-12-प्रधानमंत्री का पुतला फूंकते कांग्रेस कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, अररिया पंजाब के पठानकोट में आंतकवादी घटना से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के चांदनी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की विफलता के कारण पाकिस्तानी आतंकवादी देश में घूस कर भारत की अस्मिता को आघात पहुंचाने में लगे हैं. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नजीश हलीम ने मौके पर कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी मासूम भारतीय नागरिक सहित सैनिकों को बेरहमी से मार रहे हैं. केंद्र सरकार इस पर मूक दर्शक बनी हुई है. साथ ही पाकिस्तान से मैत्री का हाथ बढ़ा कर देश को शर्मसार करने में लगे हैं. मौके पर इजहार साबरी, मो हीरा, मो एहसान, पवन कश्यप, तनवीर , हैदर नवाब, मो सोहराब, मो कासिम,सादीक आलम, मो आशीफ, अकमल आजाद सहित अन्य उपस्थित थे.