पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नेताओं पर होगी कार्रवाई

पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नेताओं पर होगी कार्रवाई भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर लिया निर्णय प्रतिनिधि, अररिया विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा अपने संगठन को अधिक मजबूत करने के प्रयास में जुट गयी है. प्रदेश भाजपा के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 8:35 PM

पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नेताओं पर होगी कार्रवाई भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर लिया निर्णय प्रतिनिधि, अररिया विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा अपने संगठन को अधिक मजबूत करने के प्रयास में जुट गयी है. प्रदेश भाजपा के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से नये सिरे से छोटे-छोटे मंडलों का गठन किया गया तथा मंडल संयोजकों की भी घोषणा की गयी. नव गठित मंडलों में संयोजक अगले सांगठनिक चुनाव तक प्रभार में रहेंगे. बैठक में सदस्यता अभियान में तीव्रता लाने पर विचार विमर्श किया गया. जिला सह सदस्यता प्रभारी के रूप में भागवत दास का चयन किया गया. साथ ही गत विधानसभा चुनाव में सभी छह विधानसभा अंतर्गत पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नेताओं व कार्यकर्ताओं के नाम पर विचार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिये प्रदेश नेतृत्व को सूची का प्रस्ताव लिया गया. जिला प्रभारी मनोज सिंह, सिकटी विधायक विजय मंडल, फारबिसगंज विधायक विद्या सागर केशरी उर्फ मंचन केशरी, पूर्व विधायक आनंदी प्रसाद यादव, अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण झा ने भी अपने विचार बैठक में रखे. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र झा, अशोक सिंह, मेदनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव, कलानंद सिंह, मनोज झा, रामानंद मंडल, दयानंद मंडल, कृष्ण कुमार सेनानी, आलोक साहा, विमल सिंह, रजत सिंह, संतोष ऋषिदेव, किंकर सिंह, गुड्डू भगत, इंदू देवी, प्रवीण साहा, पवन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version