विधायक ने किया कब्रस्तिान की घेराबंदी का शिलान्यास

विधायक ने किया कब्रिस्तान की घेराबंदी का शिलान्यास फोटो 5 केएसएन 12चाहरदीवारी का शिलाल्यास करते विधायक नौशाद आलम व अन्य प्रतिनिधि, पाठामारीप्रखंड क्षेत्र के कनकपुर पंचायत में पड़ने वाले जनता हाट जालमिलिक कब्रिस्तान के घेराबंदी कार्य का शिलान्यास विधायक नौशाद आलम ने किया. एमएसडीपी योजना के तहत 22 लाख की लागत से इस कब्रिस्तान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:24 PM

विधायक ने किया कब्रिस्तान की घेराबंदी का शिलान्यास फोटो 5 केएसएन 12चाहरदीवारी का शिलाल्यास करते विधायक नौशाद आलम व अन्य प्रतिनिधि, पाठामारीप्रखंड क्षेत्र के कनकपुर पंचायत में पड़ने वाले जनता हाट जालमिलिक कब्रिस्तान के घेराबंदी कार्य का शिलान्यास विधायक नौशाद आलम ने किया. एमएसडीपी योजना के तहत 22 लाख की लागत से इस कब्रिस्तान की चाहर दिवारी का निर्माण कराया जाना है. इस अवसर पर मुख्य रूप से चाइल्ड लाइन के मो मोकीमुद्दीन, अजमल सानी, मुखिया कनकपुर जहाना खातून, गुलाम हसनैन, जफीर आलम, वसीउर्रहमान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version