शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो दुकानें जलीं
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो दुकानें जलीं फोटो 5 केएसएन 8,9राख की ढेर में तब्दील दुकान, राख में कीमती समान खोज रहा दुकानदार प्रतिनिधि, बहादुरगंजथाना क्षेत्र के बांसबाड़ी हाट पर मंगलवार की दोपहर अचानक ही शॉट सर्किट की वजह से दो दुकानें जल कर राख हो गयी. शॉट सर्किट की घटना अचानक ही […]
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो दुकानें जलीं फोटो 5 केएसएन 8,9राख की ढेर में तब्दील दुकान, राख में कीमती समान खोज रहा दुकानदार प्रतिनिधि, बहादुरगंजथाना क्षेत्र के बांसबाड़ी हाट पर मंगलवार की दोपहर अचानक ही शॉट सर्किट की वजह से दो दुकानें जल कर राख हो गयी. शॉट सर्किट की घटना अचानक ही इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में उस वक्त लगी जब दुकान मालिक कोठी टोला निवासी सुलेमान अपनी दुकान बंद कर दोपहर का खाना खाने अपने घर गये थे. आग की तीव्रता इतनी थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान जल कर स्वाहा हो गयी. इतना ही नहीं आग की चपेट में आने से पड़ोस में आलाउद्दीन का किराना दुकान भी बुरी कदर क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में लाखों के समान के नुकसान की खबर है. जिला पार्षद इमरान आलम ने मौके पर से ही घटना स्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अन्यथा पूरा हाट ही इसके भयानक आग की चपेट में आ सकता था. जिला पार्षद श्री इमरान ने क्षेत्र में इस तरह की घटित आगजनी की घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन से यहां के हर एक प्रखंड मुख्यालय में फायर बिग्रेड वाहन की तैनाती का आग्रह किया है. घटना की सूचना मिलते ही सीओ सहदुल हक अन्य राजस्व कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंच स्थिति की जायजा लिया.