डॉ इस्लामुुद्दीन के निधन पर शोक

डॉ इस्लामुुद्दीन के निधन पर शोक फारबिसगंज. शहर के प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक सह पत्रकार समाजसेवी 70 वर्षीय डॉ इस्लामुद्दीन पिता स्व हाजी सफी अहमद का निधन मंगलवार की अहले सुबह उनके आवास एलएन पथ गुदरी मुहल्ला में हो गया. स्व इस्लामुद्दीन यूनानी, हमदर्द के चिकित्सक के अलावा कौमी तंजीम नामक उर्दू अखबार के स्थानीय संवाददाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:24 PM

डॉ इस्लामुुद्दीन के निधन पर शोक फारबिसगंज. शहर के प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक सह पत्रकार समाजसेवी 70 वर्षीय डॉ इस्लामुद्दीन पिता स्व हाजी सफी अहमद का निधन मंगलवार की अहले सुबह उनके आवास एलएन पथ गुदरी मुहल्ला में हो गया. स्व इस्लामुद्दीन यूनानी, हमदर्द के चिकित्सक के अलावा कौमी तंजीम नामक उर्दू अखबार के स्थानीय संवाददाता रह चुके थे तथा मदीना जमा मसजिद के सचिव भी थे. वे अपने पीछे अपनी पत्नी सहित चार पुत्र व दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. डॉ इस्लामुद्दीन के निधन की खबर सुनते ही मदीना जामा मसजिद के इमाम मौलाना असकुर्ररजा, बड़ी जामा मसजिद के इमाम हजरत मौलाना अब्दुल मतीन साहब, इंसाफ बिहार के शाहजहां शाद, आफताब आलम, सैयद आबिद हुसैन गुड्डू, मेहराब आलम सहित बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. स्व डॉ इस्लामुद्दीन को मंगलवार की देर शाम स्थानीय गोढ़ियारे कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया.

Next Article

Exit mobile version