दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी का निधन
दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी का निधनफोटो:9- शव को अंतिम विदाई देते परिजन भरगामा. जिले के गांधी नगर खजुरी निवासी व प्रखर स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत राघव दास की पत्नी दुर्गा देवी का निधन सोमवार को हो गया. वे 95 वर्ष की थीं. उनका अंतिम संस्कार उनके गांव गांधी नगर में मंगलवार को कर दिया गया. […]
दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी का निधनफोटो:9- शव को अंतिम विदाई देते परिजन भरगामा. जिले के गांधी नगर खजुरी निवासी व प्रखर स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत राघव दास की पत्नी दुर्गा देवी का निधन सोमवार को हो गया. वे 95 वर्ष की थीं. उनका अंतिम संस्कार उनके गांव गांधी नगर में मंगलवार को कर दिया गया. उनके निधन पर विधायक अनिल यादव, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अशोक सिंह, युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष सितांशु शेखर पिंटू, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नवीन प्रसाद श्रीवास्तव, गजेंद्र यादव, मुनेश्वर कुमार मुन्ना आदि ने शोक जताया है.