विधायक का किया गया नागरिक अभिनंदन

विधायक का किया गया नागरिक अभिनंदन फोटो:10- विधायक का अभिनंदन करते स्थानीय लोग.प्रतिनिधि, पलासीमंगलवार को पलासी प्रखंड के उच्च विद्यालय डाला के परिसर में एक समारोह आयोजित कर जोकीहाट के नव निर्वाचित विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया है. इस मौके पर लोगों ने माला पहना कर उनका अभिवादन किया. समारोह में उपस्थित जन समूह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:56 PM

विधायक का किया गया नागरिक अभिनंदन फोटो:10- विधायक का अभिनंदन करते स्थानीय लोग.प्रतिनिधि, पलासीमंगलवार को पलासी प्रखंड के उच्च विद्यालय डाला के परिसर में एक समारोह आयोजित कर जोकीहाट के नव निर्वाचित विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया है. इस मौके पर लोगों ने माला पहना कर उनका अभिवादन किया. समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक सरफराज आलम ने कहा कि इस पंचवर्षीय कार्यकाल में उनके विधानसभा क्षेत्र का एक भी घर बिना बिजली के नहीं रहेगा. साथ ही हर गली व चौक चौराहों तक कनेक्टिविटी के लिए सड़के बनवा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि वे जाति नहीं जमात की राजनीति करते हैं. इसलिए लगातार जीत कर आये हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान के लिए वे ठोस कार्यक्रम बनायेंगे. किसानों द्वारा उठाये गये सवालों के जवाब में विधायक श्री आलम ने कहा कि डीजल अनुदान व फसल क्षति पूर्ति सहित अन्य योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध ठोस कदम उठाया जायेगा. इस मौके पर शब्बीर अहमद, संजय झा, योगेंद्र मोहन विश्वास, एकराम उद्दीन, प्रकाश झा, श्याम लाल साह, रामेश्वर विश्वास, हरिलाल यादव, राजू, मुख्तार आलम, दयानंद मंडल, प्रह्लाद सरदार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version