जदयू छात्र समागम की बैठक

जदयू छात्र समागम की बैठककिशनगंज. जदयू छात्र समागम की महत्वपूर्ण बैठक शहर के धर्मगंज में आयोजित की गयी. बैठक में छात्र जदयू समागम का जिलाध्यक्ष प्रभाकर कुमार बबलू, उपाध्यक्ष रिंकु कुमार चौधरी तथा जिला सचिव मो नैयर आलम को मनोनीत किया गया है. बैठक में मौजूद जदयू छात्र समागम के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:11 PM

जदयू छात्र समागम की बैठककिशनगंज. जदयू छात्र समागम की महत्वपूर्ण बैठक शहर के धर्मगंज में आयोजित की गयी. बैठक में छात्र जदयू समागम का जिलाध्यक्ष प्रभाकर कुमार बबलू, उपाध्यक्ष रिंकु कुमार चौधरी तथा जिला सचिव मो नैयर आलम को मनोनीत किया गया है. बैठक में मौजूद जदयू छात्र समागम के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार महतो ने घोषणा करते हुए बताया कि जिला संगठन को और मजबूत तथा धारदार बनाने के लिए नव मनोनीत जिलाध्यक्ष एवं उनकी टीम के सदस्य काम करेंगे. बैठक में छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी गहन चर्चा की गयी तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डा रंजन कुमार के नेतृत्व में पटना में शपथ दिलाया जायेगा तथा उक्त आशय का पत्र सौंपा जायेगा. इस अवसर पर प्रदेश सदस्य गौरव आर्यन, मनोज मिश्रा, जय नारायण भारती, हरेंद्र रिंकू चौधरी, राजेश चौरसिया सहित बड़ी संख्या मंे छात्र, शिक्षक समाजसेवी तथा बुद्घिजीवी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version