फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभामोहिनी देवी स्कूल में हुआ आयोजनफोटो: 1 से तीन तक – विभिन्न रूपों में विद्यालय के छात्र प्रतिनिधि, अररिया मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुधवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:45 PM

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभामोहिनी देवी स्कूल में हुआ आयोजनफोटो: 1 से तीन तक – विभिन्न रूपों में विद्यालय के छात्र प्रतिनिधि, अररिया मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुधवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग वेशभूषा में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील गुप्ता उपस्थित थे. जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक एके सूत्रधार व खुशबू कुमारी ने जज की भूमिका निभायी. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में डिम्पल कुमारी, राधा, नंदनी शर्मा, कमल फूल अंकित, रुद्र राज, कृतिबांठिया, स्नेहा कुमारी, अकदस नइम आदि ने अपने-अपने अभिनय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के संचालक डॉ संजय प्रधान ने बताया कि 12 जनवरी को सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ बीएन झा, एसके झा, रवींद्र सिंह, अर्जुन झा, राजेश गुप्ता, ग्यासउद्दीन, विकास, राकेश, अमरेश, चंदन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version