शीतलनगर नया बस्तीवासी ढिबरी युग में जीने को विवश

शीतलनगर नया बस्तीवासी ढिबरी युग में जीने को विवश पोल गड़ने के बाद भी नहीं पहुंची बिजली प्रतिनिधि, कोचाधामनलगभग दो वर्ष पूर्व बजाज कंपनी द्वारा बिजली पोल गाड़ने के बावजूद आज तक न ट्रांसफारमर और न ही पोल के उऊपर तार ही लटकाया गया है. उपेक्षा का शिकार प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत नया बस्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:33 PM

शीतलनगर नया बस्तीवासी ढिबरी युग में जीने को विवश पोल गड़ने के बाद भी नहीं पहुंची बिजली प्रतिनिधि, कोचाधामनलगभग दो वर्ष पूर्व बजाज कंपनी द्वारा बिजली पोल गाड़ने के बावजूद आज तक न ट्रांसफारमर और न ही पोल के उऊपर तार ही लटकाया गया है. उपेक्षा का शिकार प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत नया बस्ती शीतलनगर के लगभग 20-25 परिवार आज भी बिजली के अभाव में लालटेन युग में जीने के विवश है. जियाउर्रहमान टोला, कमात टोला एवं आदिवासी टोला के लगभग 25 परिवार लंबू सोरेन, जियाउर्रहमान, जाहिद आलम, मो जलील, नाजीम, रउफ, हासीम, लाल बाबू, हनी अन्य लोगों ने बताया कि मार्च 2014 में बिजली के पोल गड़ने ग्रामीणों को एक उम्मीद किरण जगी थी. लेकिन पोल अब शोभा की वस्तु बन कर रही गयी है. हालांकि बजाज कंपनी द्वारा आसपास गांवों में नये बिजली तार व नये ट्रांसफारमर लगा कर बिजली से जगमगा दिया है. लेकिन शीतलनगर नया बस्ती में बिजली की रोशनी नहीं पहुंची है. इन लोगों ने बताया है कि विभागीय पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद आज तक विद्युत विभाग का ध्यान इस ओर नहीं गया, जिसके कारण आज तक बिजली का पोल हम लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है. जिलाधिकारी व विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों ने जल्द बिजली बहाल कराने के लिए पोल पर तार व ट्रांसफारमर लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version