अपहृता को बरामद करने में पुलिस नाकाम
अपहृता को बरामद करने में पुलिस नाकाम खुले घूम रहे नामजद अभियुक्त, दर-दर की खाक छान रहे अपहृता के परिजन प्रतिनिधि, बहादुरगंजलगभग सप्ताह पूर्व कोचिंग सेंटर जाने के दौरान अगवा हुई 14 वर्षीय आठवीं की छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. अपहृता के पिता अपनी बेटी को खोज निकालने में दर-दर की […]
अपहृता को बरामद करने में पुलिस नाकाम खुले घूम रहे नामजद अभियुक्त, दर-दर की खाक छान रहे अपहृता के परिजन प्रतिनिधि, बहादुरगंजलगभग सप्ताह पूर्व कोचिंग सेंटर जाने के दौरान अगवा हुई 14 वर्षीय आठवीं की छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. अपहृता के पिता अपनी बेटी को खोज निकालने में दर-दर की खाक छान रहे हैं. इतना ही नहीं किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को उनका बुरा हाल है. उन्होंने थानेदार से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मिल कर गुहार लगायी है. अपहृत छात्रा की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. बावजूद इसके अब तक परिजनों को निराशा ही हाथ लगी है. हालांकि अगवा छात्रा के पिता अशोक सिन्हा की तरफ से पुलिस में दर्ज कराये गये केस के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने नामजद एक आरोपी हरवाडांगा निवासी गणेश मंडल के पिता लक्ष्मण मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. केस के असली आरोपी गणेश मंडल व अन्य पांच आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर ही हैं, जिसमें मुख्य रूप से गणेश मंडल के अलावा संजय मंडल, दीपक कुमार, विक्की साहा, राज कुमार साहा व सुमित्रा देवी शामिल हैं. केस के सभी अभियुक्त हरवाडांगा के ही निवासी हैं. उधर, बेटी के वियोग में हताश परिजनों ने बीते दिनों पुलिस अधीक्षक के यहां जाकर उसकी बरामदगी के लिए अनुरोध किया. ध्यातव्य है कि अपहृत छात्रा बीते 29 दिसंबर को ही कोचिंग क्लास जाने के क्रम में उनकी बेटी को अगवा कर लिया. परिजनों के अनुसार, साजिश में शामिल अभियुक्त कई माह पूर्व में यहां मुहल्ला स्थित घर के समीप ही अप्सरा टॉकिज बहादुरगंज में सिनेमा चलाने का काम करते थे. उधर मामले के बाबत बहादुरगंज थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए हर संभव पुलिसिया ठोस पहल जारी है. बरामदगी के साथ ही आगे की कार्रवाई के रूप में दोषियों पर कानूनी पहल सुनिश्चित हो सकेगी.