228 थ्री जी मोबाइल टॉवर जनवरी तक लगा दिये जायेंगे : मुख्य महाप्रबंधक

228 थ्री जी मोबाइल टॉवर जनवरी तक लगा दिये जायेंगे : मुख्य महाप्रबंधक फोटो 6 केएसएन 7बिहार बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक शिव लाल सिंहप्रतिनिधि, किशनगंजबीएसएनएल मोबाइल सेवा में सुधार के लिए कार्य योजना तैयार की गयी है. सूबे में इसके लिए नये बीटीएस लगाये जा रहे हैं. उक्त बातें बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक शिव लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:04 PM

228 थ्री जी मोबाइल टॉवर जनवरी तक लगा दिये जायेंगे : मुख्य महाप्रबंधक फोटो 6 केएसएन 7बिहार बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक शिव लाल सिंहप्रतिनिधि, किशनगंजबीएसएनएल मोबाइल सेवा में सुधार के लिए कार्य योजना तैयार की गयी है. सूबे में इसके लिए नये बीटीएस लगाये जा रहे हैं. उक्त बातें बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक शिव लाल सिंह ने कही. वे बुधवार को जिला दूरसंचार कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे. श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2015-16 में 1150 टूजी तथा 228 थ्री जी मोबाइल बीटीएस लगाने का प्लान था जो इस जनवरी माह में पूरा कर लिया जायेगा और अब अगले वितीय वर्ष में मोबाइल सेवा में सुधार के लिए 1400 टूजी एवं 1200 थ्री जी मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल द्वारा अब पावर ग्रिड के ऑप्टिकल फाइबर तार के इस्तेमाल की योजना है जो इस माह में पूरी हो जायेगी. इससे बार-बार केबुल कटने से होने वाली परेशानी से निजात तो मिलेगा ही साथ ही स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल एक मात्र कंपनी है जो आज पूरे देश में मुफ्त रोमिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है और अपने विभिन्न योजना की वजह से जहां जून माह से नवंबर माह तक औसतन प्रति माह 60 हजार उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े हैं. दिसंबर माह में 72 हजार उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े हैं जो अपने आप में एक रिकार्ड है. उन्होंने आश्वत किया कि कॉल ड्रॉप की समस्या बीएसएनएल में दो प्रतिशत से कम है तथा नये बीटीएस लग जाने के बाद मोबाइल सेवा में भी क्रांतिकारी सुधार आयेगा. उन्होंने कहा कि किशनगंज में एक दर्जन से अधिक बीटीसी लगाने की योजना है. उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला पूरे बिहार में राजस्व वसूली में दूसरे स्थान पर है. इसके लिए के किशनगंज की टीम बधाई के पात्र है. इस अवसर पर टीडीई कुमार प्रियरंजन सहित अन्य बीएसएनएल अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version