संदेह पर पकड़े गये दो युवक, एक को जांच के बाद छोड़ा

संदेह पर पकड़े गये दो युवक, एक को जांच के बाद छोड़ा प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जीरो माइल से एक बिना नंबर की अपाची बाइक जब्त करते हुए दो युवक को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद एक युवक को छोड़ दिया गया. छोड़ा गया युवक नईम पिता असीम गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:20 PM

संदेह पर पकड़े गये दो युवक, एक को जांच के बाद छोड़ा प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जीरो माइल से एक बिना नंबर की अपाची बाइक जब्त करते हुए दो युवक को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद एक युवक को छोड़ दिया गया. छोड़ा गया युवक नईम पिता असीम गांव रहडि़या पंचायत गैरकी का रहने वाला है. जबकि दूसरा युवक आशिक पिता मो शरीफ मटियारी थाना जोकीहाट बुधवार को भी हिरासत में था. पुलिस का कहना है कि आशिक के पास से कट्टा व पांच कारतूस बरामद हुआ है, लेकिन इस मामले के बीच गोगरा जोकीहाट निवासी किसी इम्तियाज का नाम चर्चा में है. जीरो माइल में इम्तियाज ने कट्टा व कारतूस एसआइ प्रमोद कुमार को दिया. जिसे कई लोगों ने देखा. बताया जाता है कि इम्तियाज आपराधिक चरित्र का है व पुलिस की मुखबिरी करता है. इधर गिरफ्तार आशिक ने पुलिस के सामने भी कहा कि इम्तियाज ने यह पिस्टल दारोगा को दिया. जब्त बाइक 15 दिन पहले खरीदी है, जिसका पैसा भी बांकी है. आशिक के बूढ़े पिता मो शरीफ ने रोते हुए कहा कि बेटा तो बाहर मजदूरी करता है. नयी बाइक की मांग एक सप्ताह पूर्व इम्तियाज ने की थी. नहीं देने पर उसने धमकी दी थी कि बाइक नहीं देने पर बरबाद कर देंगे. वह एक साजिश के तहत बेटा को फंसा रहा है. कहते हैं नगर थानाध्यक्ष नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिला है. संदेह के आधार पर थाना लाया गया था.कहते हैं पुलिस अधीक्षक इस बाबत एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि नगर थानाध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दिया है. अगर युवक निर्दोष है तो उसे मुक्त किया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version