सड़क निर्माण के दौरान सात सौ मीटर केबल क्षतिग्रस्त

बिना जानकारी दिये की गयी खुदाई: एसडीओ बीएसएनएल फारबिसगंज : खुशी की बात यह कि फारबिसगंज रेफरल सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है, लेकिन दुखद बात यह कि निर्माण कार्य में लगाये गये जेसीबी द्वारा की गयी खुदाई के कारण रेफरल अस्पताल कोषागार सहित कई कार्यालयों की दूरभाष सेवा ठप हो गयी है. जेसीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 2:28 AM

बिना जानकारी दिये की गयी खुदाई: एसडीओ बीएसएनएल

फारबिसगंज : खुशी की बात यह कि फारबिसगंज रेफरल सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है, लेकिन दुखद बात यह कि निर्माण कार्य में लगाये गये जेसीबी द्वारा की गयी खुदाई के कारण रेफरल अस्पताल कोषागार सहित कई कार्यालयों की दूरभाष सेवा ठप हो गयी है. जेसीबी से खुदाई के कारण बीएसएनएल का केबल कट गया है.
केबल कटने के कारण इस रूट के सभी टेलीफोन डेड हो गये हैं. इसके कारण नेट सुविधा भी पूरी तरह ठप हो गयी है. इससे विभागीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है. रेफरल मुहल्ला वालों का कहना है कि सड़क बनने से वे खुश तो हैं, पर टेलीफोन सेवा बाधित होने के कारण परेशानी हो गयी है. लगभग एक सप्ताह से कई चिकित्सक व अस्पताल सहित अन्य विभागों की यह सुविधा बंद है. दूसरी ओर सड़क निर्माण का कार्य भी काफी धीमी गति से हो रहा है.
इस संबंध में बीएसएनएल के एसडीओ पीके साहा ने कहा कि सड़क निर्माण से पहले उन्होंने संवेदक को अगाह किया था कि उन्हें जानकारी में देकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाय, लेकिन बिना जानकारी के काम शुरू कर दिया गया और इस दौरान लगभग 700 मीटर केबल जेसीबी से उखड़ गया. इसे ठीक होने में चार से पांच दिन का समय और लगेगा. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है. ज्ञात होने पर संवेदक के विरुद्ध जुर्माना लगेगा.

Next Article

Exit mobile version