सिकटी से अपहृत युवती बागडोगरा में पकड़ायीपुलिस ने बताया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतिनिधि, अररिया सिकटी थाना क्षेत्र के कुचहा गांव से कथित अपहृत एक युवती को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में पकड़ा. जिसे गुरुवार को मेडिकल जांच में सदर अस्पताल भेजा गया. इस बाबत एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि सिकटी थाना के कुचहा गांव के शब्बीर की पुत्री पड़ोस के ही एक युवक सद्दाम से प्रेम करती थी. कुछ दिनों पूर्व दोनों घर से फरार हो गये थे. इस बाबत सिकटी थाना में कांड संख्या 139/15 दर्ज किया गया था. पुलिस लगातार युवती की बरामदगी को ले प्रयासरत थी. उन्होंने बताया कि युवक-युवती दोनों गुजरात में रहते थे. बुधवार को पुलिस दबाव से घबरा कर युवक ने युवती को हवाई जहाज से बागडोगरा भेज दिया. वह जैसे ही हवाई अड्डा से बाहर निकली वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने युवती को कब्जे में ले लिया. इसके बाद उसे अररिया लाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस बरामदगी में नगर थाना के पुअनि चंद्र किशोर टुडू, महिला थाना की एएसआइ सीमा कुमारी, एसडीपीओ के अंगरक्षक मो सलिम सहित दो महिला पुलिस बल शामिल थे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का है. युवती का न्यायालय में बयान दर्ज कराये जाने की भी जानकारी दी गयी. घटना को ले दोनों पक्षों में तनाव था. इधर, सिकटी के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया जायेगा.
सिकटी से अपहृत युवती बागडोगरा में पकड़ायी
सिकटी से अपहृत युवती बागडोगरा में पकड़ायीपुलिस ने बताया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतिनिधि, अररिया सिकटी थाना क्षेत्र के कुचहा गांव से कथित अपहृत एक युवती को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में पकड़ा. जिसे गुरुवार को मेडिकल जांच में सदर अस्पताल भेजा गया. इस बाबत एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि सिकटी थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement