तरंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया जौहर
तरंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया जौहर फोटो 7 केएसएन 8ट्राफी व प्रमाण पत्र के साथ सफल प्रतिभागी प्रतिनिधि, पौआखालीमध्य विद्यालय लोहागाड़ा में बुधवार को स्कूल स्तरीय तरंग बालू मेला का आयोजन किया गया. जिसमें खेलकूद, संगीत, पेंटिंग में विभिन्न स्कूली बच्चों बच्चियों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. समारोह के मुख्य अतिथि उपप्रमुख तौसीफ […]
तरंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया जौहर फोटो 7 केएसएन 8ट्राफी व प्रमाण पत्र के साथ सफल प्रतिभागी प्रतिनिधि, पौआखालीमध्य विद्यालय लोहागाड़ा में बुधवार को स्कूल स्तरीय तरंग बालू मेला का आयोजन किया गया. जिसमें खेलकूद, संगीत, पेंटिंग में विभिन्न स्कूली बच्चों बच्चियों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. समारोह के मुख्य अतिथि उपप्रमुख तौसीफ आलम, तसब्बुर आलम, छवि कुमारी, ने बालिका वर्ग से उंची कूद में सोनी प्रवीण, पेंटिंग में छात्रा दिलनगी, संगीत में गुलनाज परवीन एवं कबड्डी में सोनी परवीन को पुरस्कृत किया. इस दरम्यान उपस्थित मुख्य अतिथियों ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की जम कर प्रशंसा की तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की. आयोजन में मंच संचालक शिक्षक मजहर आलम थे वहीं स्कूल समन्वयक तौफीज आम, प्रधान शिक्षक तनवीर आलम, महेश लाल, खुशनुमा प्रवीण, रंजीत यादव, सहरोज आलम, फैयाज आजम मुख्य रूप से उपस्थित थे.