सिकटी के सतबेर गांव से बरामद हुआ एक लाख 20 हजार रुपये का गांजा
Advertisement
एसएसबी ने जब्त किया 12 किलो गांजा
सिकटी के सतबेर गांव से बरामद हुआ एक लाख 20 हजार रुपये का गांजा सिकटी : एयएसबी के 28 वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक व बरदाहा ओपी अध्यक्ष के द्वारा की गयी संयुक्त छापामारी में सतबेर गांव में एक घर से 12 किलो गांजा गुरुवार को बरामद किया गया. जबकि तस्कर भागने में सफल रहा. […]
सिकटी : एयएसबी के 28 वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक व बरदाहा ओपी अध्यक्ष के द्वारा की गयी संयुक्त छापामारी में सतबेर गांव में एक घर से 12 किलो गांजा गुरुवार को बरामद किया गया. जबकि तस्कर भागने में सफल रहा. जानकारी अनुसार एसएसबी के सहायक सेनानायक रतीश कुमार पांडे को गुप्त सूचना मिली कि सतबेर गांव में गांजा की बड़ी खेप है.
सूचना के आधार पर सहायक सेनानायक रतीश कुमार पांडे, लेटी कैंप प्रभारी एन केशो सिंह व बरदाहा ओपी अध्यक्ष रामाशंकर कुमार के द्वारा सतबेर निवासी उद्रानंद झा के घर पर छापामारी के दौरान 12 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जब्त गांजा का अनुमानित मूल्य एक लाख बीस हजार रुपये बताया गया है.
इधर छापामारी की भनक पाते ही गृह स्वामी उद्रानंद झा घर से फरार हो गया. इस संबंध में सहायक सेनानायक ने बताया कि जानकारी मिली थी कि उद्रानंद झा के द्वारा गांजा की तस्करी की जाती है. तस्कर द्वारा गांजा का भंडारण कर बाजार में उपलब्ध कराया जाता है. छापामारी के लिए ठोस रणनीति तैयार किया गया था. लेकिन छापामारी की भनक पाकर तस्कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि जब्त गांजा को आबकारी विभाग को सौंपा जायेगा. इस छापामारी अभियान में सहायक सेनानायक के अलावा लेटी कैंप के जवान भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement