फाईल 3, अररिया की खबरें. रानीगंज प्रखंड के युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने शिव रतन कुमार
फाईल 3, अररिया की खबरें. रानीगंज प्रखंड के युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने शिव रतन कुमार प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज विधान सभा युवा कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शिव रतन कुमार को मनोनीत किया गया है. यह मनोनयन अररिया लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष करण कुमार पप्पू की अनुशंसा पर बिहार प्रभारी वीर दविंदर सिंह […]
फाईल 3, अररिया की खबरें. रानीगंज प्रखंड के युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने शिव रतन कुमार प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज विधान सभा युवा कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शिव रतन कुमार को मनोनीत किया गया है. यह मनोनयन अररिया लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष करण कुमार पप्पू की अनुशंसा पर बिहार प्रभारी वीर दविंदर सिंह सिद्धू की सहमति से बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशिष ने किया है. श्री कुमार के मनोनयन पर अररिया विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष नाजिश हलीम सहित युवा कांग्रेस के पवन कश्यप, अनिल पांडिया, अमित ठाकुर, बबलू बादशाह, प्रधान, सुधाकर सिंह, नरेश ने बधाई दी है.