फाईल 8, अररिया की खबरें. विवाहिता हुई प्रेमी के संग फरार
फाईल 8, अररिया की खबरें. विवाहिता हुई प्रेमी के संग फरार प्रतिनिधि, पलासीपलासी थाना क्षेत्र के पेचैली टोला बरबन्ना गांव की एक नवविवाहिता का अपहरण कर लिये जाने का एक मामला सामने आया है. इस घटना की बाबत को लेकर जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण टोला रमैया निवासी पति मो सोहराब ने दो व्यक्तियों के […]
फाईल 8, अररिया की खबरें. विवाहिता हुई प्रेमी के संग फरार प्रतिनिधि, पलासीपलासी थाना क्षेत्र के पेचैली टोला बरबन्ना गांव की एक नवविवाहिता का अपहरण कर लिये जाने का एक मामला सामने आया है. इस घटना की बाबत को लेकर जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण टोला रमैया निवासी पति मो सोहराब ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज मामले में सोहराब ने कहा है कि उनकी शादी बीते 17 दिसंबर 2015 को पेचैली टोला बरबन्ना गांव के सय्याद आलम की पुत्री बीवी नाजमीन के साथ हुई थी. शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ बरबन्ना स्थित ससुराल आया था. इसी क्रम में बीते 30 दिसंबर की देर शाम करीब सात बजे व ससुराल से टहलने के लिए सड़क पर निकला. इसी बीच देखा कि उनके गांव के मो अबुजर व मो तबरेज आलम दोनों बाइक पर सवार होकर उसके ससुराल की ओर गया. इसी बीच संदेह के आधार पर उसका पीछा किया. इसी क्रम में देखा कि उनके गांव के मो अबुजर ने उसकी पत्नी को बाइक पर बैठा कर पेचैली की ओर ले जा रहा था. इस क्रम में उसने पीछा भी किया मगर कोई पता नहीं चल पाया. वापस आ कर पता लगा कि उसकी पत्नी अपने साथ शादी में लाये करीब पांच भर सोना, 45 भर चांदी का गहना भी साथ में लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. उसने बताया कि अबुजर के साथ उसकी पत्नी के साथ शादी के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रह रही है.