फाईल 11, अररिया की खबरें. कुख्यात अपराधी अनमोल यादव गिरफ्तार – बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की था फिराक में: एसपी

फाईल 11, अररिया की खबरें. कुख्यात अपराधी अनमोल यादव गिरफ्तार – बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की था फिराक में: एसपी फोटो:5- एसपी के समक्ष उपस्थित कुख्यात अपराधी प्रतिनिधि, अररिया किसी बड़ी अपराधियों घटना को अंजाम देने के फिराक में कुख्यात लुटेरा एक अपराधी देसी कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 6:53 PM

फाईल 11, अररिया की खबरें. कुख्यात अपराधी अनमोल यादव गिरफ्तार – बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की था फिराक में: एसपी फोटो:5- एसपी के समक्ष उपस्थित कुख्यात अपराधी प्रतिनिधि, अररिया किसी बड़ी अपराधियों घटना को अंजाम देने के फिराक में कुख्यात लुटेरा एक अपराधी देसी कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार अनमोल यादव पिता विजय यादव गोगी पोठिया थाना सिमराहा का रहने वाला है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अनमोल यादव फारबिसगंज एलआइसी लूट कांड में गिरफ्तार हुआ था. जेल से निकले के बाद बाइक लूट करने में लगा था. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात सिमराहा थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में इतने दर्जनों बाइक लुटने व अपने एक साथी के माध्यम से जो साथी नेपाल में रहता है. बाइक को बेच डालता था. गुप्त सूचना मिल रही थी कि किसी पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहा था. इसी बीच इसे दबोच लिया गया. इसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. आधा दर्जन से अधिक आपराधिक कांड विभिन्न थाना में दर्ज है. मौके पर फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ मो कासिम मौजूद थे. – अनमोल यादव का आपराधिक इतिहास 1. फारबिसगंज थाना कांड संख्या 223/10 धारा 3922. फारबिसगंज थाना कांड संख्या 231/10 धारा 3943. फारबिसगंज थाना कांड संख्या 403/08 धारा 3944. फारबिसगंज थाना कांड संख्या 121/14 धारा 379, 5045. फारबिसगंज थाना कांड संख्या 252/14 धारा 395

Next Article

Exit mobile version