बाइक लुटेरा अनमोल यादव हथियार के साथ पकड़ा गया

अररिया : किसी बड़ी अपराधियों घटना को अंजाम देने के फिराक में कुख्यात लुटेरा एक अपराधी देसी कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार अनमोल यादव पिता विजय यादव गोगी पोठिया थाना सिमराहा का रहने वाला है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अनमोल यादव फारबिसगंज एलआइसी लूट कांड में गिरफ्तार हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:56 AM
अररिया : किसी बड़ी अपराधियों घटना को अंजाम देने के फिराक में कुख्यात लुटेरा एक अपराधी देसी कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार अनमोल यादव पिता विजय यादव गोगी पोठिया थाना सिमराहा का रहने वाला है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अनमोल यादव फारबिसगंज एलआइसी लूट कांड में गिरफ्तार हुआ था.
जेल से निकले के बाद बाइक लूट करने में लगा था. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात सिमराहा थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में इतने दर्जनों बाइक लुटने व अपने एक साथी के माध्यम से जो साथी नेपाल में रहता है. बाइक को बेच डालता था. गुप्त सूचना मिल रही थी कि किसी पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहा था. इसी बीच इसे दबोच लिया गया. इसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. आधा दर्जन से अधिक आपराधिक कांड विभिन्न थाना में दर्ज है. मौके पर फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ मो कासिम मौजूद थे.
एस ड्राइव में 33 गिरफ्तार : अररिया . अपराध अनुसंधान विभाग पटना के निर्देश व एसपी के आदेश पर गुरुवार की रात तमाम थाना क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें कुल 33 को गिरफ्तार किया गया.
जानकारी अनुसार फारबिसगंज थाना पुलिस ने छह, ताराबाड़ी ने एक, मदनपुर ने तीन, बैरगाछी ने एक, आरएस ओपी ने दो, महलगांव ने दो, पलासी ने एक, बरदाहा ने दो, जोगबनी ने एक, सिमराहा ने एक, बथनाहा ने एक, कुर्साकांटा ने दो, रानीगंज ने तीन, भरगामा ने चार, नरपतगंज ने एक, फुलकाहा ने चार व एससी-एसटी थानाध्यक्ष ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. इस दौरान फुलकाहा थाना पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब भी जब्त किया.

Next Article

Exit mobile version