जमा राशि से पांच गुणा अधिक ऋण मिलेगा एसएचजी को कार्यपालक पदाधिकारी ने दी शिविर में जानकारी फोटो:4- बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद व अन्य. फोटो:5- बैठक में उपस्थित एसएचजी के सदस्य.प्रतिनिधि,अररिया नगर परिषद के द्वारा शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से आइएचएसडीपी के 46 लाभुकों के बीच मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार व उप मुख्य पार्षद गौतम साह के द्वारा पासबुक का वितरण किया गया. जबकि एनयूएलएम योजना के तहत तीन एसएचजी को चक्र चालित राशि तीस हजार रुपये का भुगतान किया गया. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत अब शहर के 45 एसएचजी समूह को चक्र चालित फंड के तहत दस हजार रुपये की राशि दिये जाने की बात कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया. दोहरा लाभ उठाने के लिए आगे आये एसएचजी एनयूएलएम योजना का लाभ उठाने के उद्देश्य पर विशेष प्रकाश डालते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने उपस्थित एसएचजी समूह को बताया कि एनयूएलएम के तहत एसएचजी को दो स्तर पर ऋण सुविधा का लाभ मिल सकता है. इस ऋण को प्राप्त करने के लिए एसएचजी को बेहतर प्रदर्शन कर दिखाना होगा. नप चाहती है कि नप के साथ संचालित एसएचजी बेहतर काम कर दूसरों को रोजगार प्रदान करे. आवश्यकता के अनुसार सब्सिडी ऋण योजना का लाभ उठाये . उन्होंने बताया कि विगत सात जनवरी को सब्सिडी ऋण मुहैया कराने को लेकर बैंकर्स के साथ एक बैठक का आयोजन हुआ था. जिसमें एसएचजी को कैसे ऋण प्राप्त हो इस पर विचार विमर्श किया गया. सब्सिडी ऋण वैसे एसएचजी को प्राप्त होगा जिनके द्वारा नप से चक्र चालित राशि को प्राप्त किया गया है. साथ ही उनका प्रदर्शन भी अव्वल है. सीधे मायने में एसएचजी के द्वारा बैंक में जमा राशि के पांच गुणा तक बैंक से ऋण मुहैया कराया जायेगा. इस प्रकार से एसएचजी दो स्तर पर ऋण योजना का लाभ उठा सकती है . एसएचजी के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत ऋण के रूप में दो लाख रुपये तो एसएचजी समूह को दस लाख रुपये तक ऋण सात प्रतिशत सब्सिडी के रूप में मुहैया कराया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद रितेश राय, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो इम्तियाज आलम, पींकू यादव, कमाले हक के अलावा एसएचजी समूह के सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जमा राशि से पांच गुणा अधिक ऋण मिलेगा एसएचजी को
जमा राशि से पांच गुणा अधिक ऋण मिलेगा एसएचजी को कार्यपालक पदाधिकारी ने दी शिविर में जानकारी फोटो:4- बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद व अन्य. फोटो:5- बैठक में उपस्थित एसएचजी के सदस्य.प्रतिनिधि,अररिया नगर परिषद के द्वारा शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से आइएचएसडीपी के 46 लाभुकों के बीच मुख्य पार्षद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement