जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल
जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल किशनगंज. स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित लहरा फुलवारी में जमीन विवाद के क्रम में मारपीट हो जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को मिलते ही वे फौरन घटना स्थल पर पहुंचे गये और आक्रोशित लोगों को किसी तरह […]
जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल किशनगंज. स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित लहरा फुलवारी में जमीन विवाद के क्रम में मारपीट हो जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को मिलते ही वे फौरन घटना स्थल पर पहुंचे गये और आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत करा घायल मो आजाद आलम पिता स्व जमशेद अली को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस को दिये आवेदन में मो आजाद ने गांव के ही कमरूल होदा उर्फ सकरातु, फरजाना बेगम, नौमान, कमरूल आदि पर जबरन जमीन कब्जा करने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया. बहरहाल आजाद के लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 11/15 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.