profilePicture

अभाविप के सदस्यों ने जलाया पाक का झंडा

पठानकोट एयरबेस हमले के प्रति जताया विरोध शहीद भारतीय जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि रानीगंज : अभाविप के स्थानीय इकाई द्वारा शुक्रवार को मुख्यालय स्थित काली मंदिर चौक के समीप पाकिस्तान का झंडा जलाया गया. परिषद् के सदस्यों ने पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमला के प्रति विरोध जताया. पाकिस्तान विरोधी नारा लगाते हुए सदस्यों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 1:56 AM

पठानकोट एयरबेस हमले के प्रति जताया विरोध

शहीद भारतीय जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
रानीगंज : अभाविप के स्थानीय इकाई द्वारा शुक्रवार को मुख्यालय स्थित काली मंदिर चौक के समीप पाकिस्तान का झंडा जलाया गया. परिषद् के सदस्यों ने पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमला के प्रति विरोध जताया. पाकिस्तान विरोधी नारा लगाते हुए सदस्यों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार अंशुमान ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकी संगठनों के सरगनाओं का पनाहगार बना बैठा है.
आतंकी संगठनों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत के बावजूद भी पाकिस्तान द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाक सरकार बार-बार भारत के संयम की परीक्षा ले रहा है. इसका मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है. पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर नगर मंत्री बबलू यादव, सह मंत्री आदित्य दत्ता, चिरंजीव कुमार, विकास कुमार मेहता व राजा कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version