तबादला आदेश के बाद भी प्रधानाध्यापक ने नहीं छोड़ा वद्यिालय

तबादला आदेश के बाद भी प्रधानाध्यापक ने नहीं छोड़ा विद्यालय प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय सोहागपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राज कुमार मांझी का स्थानांतरण हो जाने के तीन माह बाद भी वे पुराने विद्यालय में जमे हुए हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ पलासी को आवेदन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

तबादला आदेश के बाद भी प्रधानाध्यापक ने नहीं छोड़ा विद्यालय प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय सोहागपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राज कुमार मांझी का स्थानांतरण हो जाने के तीन माह बाद भी वे पुराने विद्यालय में जमे हुए हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ पलासी को आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मांझी के कारण विद्यालय में शैक्षणिक व आर्थिक अराजकता है. इसको ले ग्रामीणों के आवेदन पर उनका तबादला दूसरे विद्यालय में कर दिया गया. बावजूद वो अब तक इसी विद्यालय में जमे हैं. ग्रामीणों ने श्री मांझी पर आरोप लगाया है कि गत नवंबर माह में मध्याह्न भोजन बच्चों को खिलाये बिना प्रतिदिन रिपोर्ट दिया जाता रहा है. विद्यालय के वर्ग दो, नवंबर माह के छात्रों पस्थिति पंजी का छाया पत्र संलग्न कर बीडीओ को ग्रामीणों ने आवेदन देकर जांच करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version