पूर्व मंत्री की मनायी गयी पुण्यतिथि
पूर्व मंत्री की मनायी गयी पुण्यतिथि प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सरला सत्य नारायण यादव महाविद्यालय परिसर में शनिवार को पूर्व मंत्री स्व सत्य नारायण यादव की 23वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर कॉलेज कर्मी व दर्जनों जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रामघाट निवासी स्व सत्य नारायण यादव अच्छे व […]
पूर्व मंत्री की मनायी गयी पुण्यतिथि प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सरला सत्य नारायण यादव महाविद्यालय परिसर में शनिवार को पूर्व मंत्री स्व सत्य नारायण यादव की 23वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर कॉलेज कर्मी व दर्जनों जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रामघाट निवासी स्व सत्य नारायण यादव अच्छे व सरल स्वभाव के थे. वे वर्ष 1967 से 1970 तक बिहार के नदी घाटी योजना मंत्री थे. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मितलाल यादव ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा स्व मंत्री शिक्षा के क्षेत्र में काफी सक्रिय थे. उनकी ही देन है की उच्च विद्यालय पिठौरा सहित दर्जनों विद्यालय का निर्माण इस प्रखंड क्षेत्र में हुआ. इस मौके पर पूर्व विधायक दयानंद यादव, जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत कुमार राय, पूर्व विधायक इंद्रा नंद यादव, विश्वमोहन कुमार, अशोक, करीमुल्लाह, रमेश चंद्र यादव, कॉलेज प्राचार्य भुवनेश्वर यादव, बबलू यादव, विंदेश्वरी यादव, संतोष कुमार, कुशेश्वर यादव, परशुराम यादव, मोकिम आलम, सत्य नारायण सिंह, उद्यानंद यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष अनंत कुमार राय ने की.