फुटबॉल क्लब ने युथ स्पोर्ट्स क्लब को हराया

फुटबॉल क्लब ने युथ स्पोर्ट्स क्लब को हराया प्रतिनिधि, अररिया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच में फुटबॉल क्लब अररिया की टीम ने यूथ स्पोर्ट्स क्लब खरैया बस्ती को एक के मुकाबले दो गोल से पराजित कर दिया. फुटबॉल मैच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:14 PM

फुटबॉल क्लब ने युथ स्पोर्ट्स क्लब को हराया प्रतिनिधि, अररिया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच में फुटबॉल क्लब अररिया की टीम ने यूथ स्पोर्ट्स क्लब खरैया बस्ती को एक के मुकाबले दो गोल से पराजित कर दिया. फुटबॉल मैच का उद्घाटन शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने खिलाडि़यों का बढ़िया प्रदर्शन करने की शुभकामना दी और कहा कि फुटबॉल के खेल से भाईचारा व अपनी दोस्ती की भावना का विकास होता है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार फुटबॉल क्लब अररिया के कमलेश सोरेन को दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में खेल के संयोजक व डीएसए सचिव मासूम रेजा, लगातार सक्रिय बने रहे. मौके पर मुजफ्फर नसीम, मो नौशाद आलम, फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एमएएम मुजीब, आनंद मोहन सिन्हा, मो एहसान, मो असलम, मो नौशाद आदि उपस्थित थे. रेफरी की भूमिका मो ओवेश अख्तर, अब्दुल गफ्फार व मो साबिर ने निभाया.

Next Article

Exit mobile version