घर में लगी आग, दो बाइक जली
घर में लगी आग, दो बाइक जलीफोटो:14- जली हुई मोटरसाइकिल प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 के निवासी मो मोख्तार आलम के घर में शनिवार की मध्यरात्रि में आग लग जाने से दो बाइक सहित गेहूं, दो बकरा जल कर राख हो गया. पीड़ित मोख्तार ने बताया कि रात लगभग दो बजे […]
घर में लगी आग, दो बाइक जलीफोटो:14- जली हुई मोटरसाइकिल प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 के निवासी मो मोख्तार आलम के घर में शनिवार की मध्यरात्रि में आग लग जाने से दो बाइक सहित गेहूं, दो बकरा जल कर राख हो गया. पीड़ित मोख्तार ने बताया कि रात लगभग दो बजे यह घटना घटी. बताया कि एक बाइक सुपर एस्प्लेंडर बीआर 38 ई-3744 मेरी थी. जबकि सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया गांव निवासी मंजर आलम का पेंशन प्रो बीआर 39 एल-7306 था. मंजर आलम रिश्तेदार है. वह रात में यहीं ठहरा था. घर में ड्राम में रखा तीन ड्राम गेहूं, दो बकरा भी जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीडि़त ने इस बाबत नगर थाना में आवेदन देने की बात कही.