एटीएम में चोरी करने वाले पांच चोर हुए गिरफ्तार
एटीएम में चोरी करने वाले पांच चोर हुए गिरफ्तारसीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी पहचान – चोरी किए गए सभी सामान बरामद फोटो: 15- गिरफ्तार चोर व बरामद सामान के साथ एसपी व अन्य प्रतिनिधि, अररिया शहर के गुजरता एनएच 57 किनारे होटल दिया इंटरनेशनल में लगे एटीएम को तोड़ने व सामान चोरी कर […]
एटीएम में चोरी करने वाले पांच चोर हुए गिरफ्तारसीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी पहचान – चोरी किए गए सभी सामान बरामद फोटो: 15- गिरफ्तार चोर व बरामद सामान के साथ एसपी व अन्य प्रतिनिधि, अररिया शहर के गुजरता एनएच 57 किनारे होटल दिया इंटरनेशनल में लगे एटीएम को तोड़ने व सामान चोरी कर ले जाने के मामले में नगर थाना पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. चोरी गयी सभी सामान बरामद कर लिया. इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 17/16 जोनल को-ऑर्डिनेटर एसीआर कॉरपोरेशन प्रा राहुल कुमार द्वारा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया गया था. यह घटना शुक्रवार की रात घटी थी. इस बाबत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को देख सबसे पहले खरैया बस्ती निवासी रिंकू यादव की गिरफ्तारी की गयी. उसके निशानदेही पर खरैयाबस्ती के ही टुनटुन यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से चोरी का सामान भी बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि सिमराहा थाना क्षेत्र के रमै गांव के प्रदीप झा को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया एटीएम का एक बैट्री उसके घर से बरामद किया गया. सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही हिंगना निवासी दोस्त मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि दो बैट्री को सवाउल पिता जहांगीर, कुआड़ी थाना क्षेत्र के गरैया निवासी के हाथ बेच दिया है. दोस्त मोहम्मद का ससुराल भी गरैया है. एसपी ने बताया कि शनिवार की पूरी रात पुलिस टीम की सक्रियता से यह सफलता मिली. टीम का अनुश्रवण एसडीपीओ मो कासिम कर रहे थे.- टीम के सभी सदस्यों को दिया जायेगा रिवार्ड व प्रशस्ति पत्रएसपी ने कहा टीम में शामिल नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि चंद्र किशोर टुडू, प्रमोद कुमार, प्रशांत कुमार, तकनीकी विशेषज्ञ पुअनि सदानंद साह, टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, नवीन कुमार, मो खालिक व एसडीपीओ के अंगरक्षक मो सलीम को रिवार्ड दिया जायेगा साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा. क्या-क्या हुआ बरामदतीन बैट्री, एक यूपीएस, एक स्ट्रेबलाइजर, तीन लोहे का रड व दो मोबाइल कौन-कौन हुआ गिरफ्तार 1. रिंकू यादव- खरैयाबस्ती2. टुनटुन यादव- खरैयाबस्ती3. दोस्त मोहम्मद- औराही हिंगना 4. प्रदीप झा- रमै5. सवाउल -गरैया