प्ले कॉर्नर टीम ने जीता फाइनल मैच

प्ले कॉर्नर टीम ने जीता फाइनल मैचफोटो:12- कप लेने के बाद प्रसन्न चित्त मुद्रा में विजेता टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, ताराबाड़ी मोती उच्च विद्यालय मदनपुर के परिसर में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच यंग ब्वाय बजाज क्रिकेट क्लब मदनपुर बनाम प्लेट कॉर्नर अररिया के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:30 PM

प्ले कॉर्नर टीम ने जीता फाइनल मैचफोटो:12- कप लेने के बाद प्रसन्न चित्त मुद्रा में विजेता टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, ताराबाड़ी मोती उच्च विद्यालय मदनपुर के परिसर में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच यंग ब्वाय बजाज क्रिकेट क्लब मदनपुर बनाम प्लेट कॉर्नर अररिया के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्ले कॉर्नर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में कुल नौ विकेट खो कर 132 रन बना कर विपक्षी टीम को जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मदनपुर की टीम केवल 16 ओवर में ही 103 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. प्ले कॉर्नर ने 30 रन से जीत दर्ज किया. वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब सद्दाम खान को मिला जो 10 रन बना कर पांच विकेट चटकाये. मैन ऑफ दी सीरीज मदनपुर टीम के सुनील कार्टून को दिया गया. वहीं बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब किशोर सिंह को बेस्ट गेंदबाजी का खिताब सद्दाम को तो बेस्ट फिल्डर का खिताब रत्न भगत को मिला. अंपायर रूपेश व किशोर ने निभायी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूव जिला पार्षद हैदर यासीन ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. मौके पर सलमान हाजी, पूर्व सरपंच अरुण सिंह, गोविंद चंद भगत, मनोज सिंह, गंगा कांत झा, अमरनाथ जायसवाल, बेलाल अशद, असफाक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version