सैयद साबिर हुसैन के निधन पर शोक

सैयद साबिर हुसैन के निधन पर शोक फोटो:18- मृतक सैयद साबिर हुसैन प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय आलम टोला वार्ड संख्या 23 निवासी 80 वर्षीय सैयद साबिर हुसैन का निधन रविवार की सुबह उनके आवास पर अचानक हो गया. स्व हुसैन कोसी प्रोजेक्ट बथनाहा के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. वे काफी समय तक फारबिसगंज टाउन क्लब फुटबॉल टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:30 PM

सैयद साबिर हुसैन के निधन पर शोक फोटो:18- मृतक सैयद साबिर हुसैन प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय आलम टोला वार्ड संख्या 23 निवासी 80 वर्षीय सैयद साबिर हुसैन का निधन रविवार की सुबह उनके आवास पर अचानक हो गया. स्व हुसैन कोसी प्रोजेक्ट बथनाहा के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. वे काफी समय तक फारबिसगंज टाउन क्लब फुटबॉल टीम के कप्तान भी रहे तथा वर्तमान में प्रसिद्ध मीर कचहरी इमामबारा के अध्यक्ष भी थे. स्व हुसैन के निधन की खबर सुनते ही उनके आलम टोला स्थित आवास पर सैयद जिशान हैदर, सैयद अनवर, सैयद साकिर हुसैन, हाजी बदी उज्जमा, शाह जहां शाद, वार्ड पार्षद मोती खान, मिनहाज आलम, मेराज हसन, ग्यासउद्दीन सहित अन्य पहुंच कर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिजनों को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version