विषपान से महिला की मौत
विषपान से महिला की मौत प्रतिनिधि, अररिया विषपान करने वाली दो महिलाओं को परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दूसरी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हो प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर […]
विषपान से महिला की मौत प्रतिनिधि, अररिया विषपान करने वाली दो महिलाओं को परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दूसरी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हो प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार सिकटी थाना क्षेत्र के ढेंगरी निवासी रमाकांत क्षा की पत्नी गुडि़या देवी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. जानकारी के अनुसार उसने शनिवार की रात्रि विषपान कर लिया था. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. विष पान करने वाली दूसरी महिला सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव निवासी स्वर्गीय अशरफी ऋषिदेव की पत्नी सावित्री देवी बतायी जाती है. परिजनों के द्वारा महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों के द्वारा पूर्णिया रेफर कर दिया गया. ऑटो व रिक्शा की ठोकर में तीन घायलप्रतिनिधि,अररियारविवार को जिरों माइल के समीप एक ऑटो चालक ने रिक्शा चालक को ठोकर मार दिया. ऑटो के ठोकर से रिक्शा सड़क पर पलट गया. इस दुर्घटना में रिक्शा पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. जानकारी अनुसार पूर्णिया निवासी जयनारायण साह, प्रभा देवी व यश कुमार रिक्शा से अररिया स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. पीछे से आ रहे ऑटो ने रिक्शा में ठोकर मार दिया. जिससे रिक्शा पलट गया.